कोरोनावायरस पैंडेमिक के दौरान थिएटर्स के बंद होने का फायदा ऑनलाइन स्ट्रीमिंगप्लेटफॉर्म्स को हो रहा है. डिज़्नी+हॉटस्टार पर 7 नई हिंदी फिल्में रिलीज़ होने जारही हैं. वहीं एमेज़ॉन प्राइम वीडियो अलग-अलग भाषा की 7 नई फिल्में अपने प्लेटफॉर्मपर रिलीज़ कर रहा है. इनमें से अधिकतर फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिएशेड्यूल्ड थीं. 16 जुलाई को नेटफ्लिक्स इंडिया ने 17 प्रोजेक्ट्स का अपना सालानास्लेट लॉन्च किया है. इसमें 12 फिल्में और 5 वेब सीरीज़ शामिल हैं. उन सभीप्रोजेक्ट्स के बारे में तफसील से आप नीचे जानेंगे. देखिए वीडियो.