जवान में शाहरुख खान नेगेटिव किरदार में दिखने वाले हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि इसमें उनका बाप-बेटे का डबल रोल है. बेटे वाला रोल पॉजिटिव है. बाप वाला रोल नेगेटिव और ग्रे शेड होने वाला है. शाहरुख की इमेज एक रोमैंटिक हीरो की है. इसके बावजूद उन्होंने ऐसी तमाम फ़िल्में की हैं, जिसमें उनके किरदार नकारात्मक हैं. आइए आपको शाहरुख की कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बताते हैं. देखें वीडियो.