MX प्लेयर पर एक नई वेब सीरीज़ हुई है. इसका नाम है ‘नकाब’. अगर इसे MX प्लेयर काट्रेड मार्क प्रोडक्ट कहा जाए, तो उससे किसी को गुरेज नहीं होना चाहिए. क्योंकि इससीरीज़ में वो सब कुछ है, जो आप एक MX प्लेयर वेब सीरीज़ से एक्सपेक्ट कर सकते हैं.हालांकि पिछले वाक्य से इस सीरीज़ को जज नहीं किया जाना चाहिए. बल्कि देखकर समझाजाना चाहिए. देखें वीडियो.