एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को सुसाइड कर लिया था. करीब डेढ़ महीना होने कोहै. इसी बीच 27 जुलाई को सुशांत की विसरा रिपोर्ट सामने आ गई है. रिपोर्ट कहती हैकि सुशांत की मौत में कोई संदिग्ध स्थितियां सामने नहीं आई हैं और न ही उनके शरीरमें कोई जहरीला तत्व मिला है. इससे पहले पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी सुशांत की मौतकी वजह सुसाइड ही सामने आई थी. अब विसरा रिपोर्ट आने के बाद यही बात सामने आ रही हैकि मौत फांसी लगाने की वजह से दम घुटने से हुई. देखिए वीडियो.