राजकुमार राव, जाह्नवी कपूर और वरुण शर्मा जैसे अभिनेताओं से सजी फिल्म 'रूही'सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. कोरोना काल के बाद सिनेमाघर जाकर फिल्म जाने कामौका हम कैसे छोड़ते तो ये भी देख आए. फिल्म में 'रूही' नाम की एक लड़की की किडनेपिंगहो जाती है. फिल्म में राज कुमार राव ने भंवरा पांडे का रोल किया है. रूही काकिरदार ज़ाहिर तौर पर जाह्नवी कपूर ने निभाया है. वरुण शर्मा ने भंवरा के लंगोटियायार कटन्नी का कैरेक्टर प्ले किया है. ये मूवी हमें कैसी लगी, जानने के लिए येवीडियो देखिए.