साउथ के एक्टर धनुष और नित्या मेनन की फिल्म थिरुचित्रम्बलम 18 अगस्त को सिनेमाघरोंमें रिलीज हुई. इस फिल्म ने आते ही टिकट खिड़की पर धमाल मचा दिया है. दर्शकों कोफिल्म की कहानी के साथ-साथ धनुष और नित्या की जोड़ी भी लोगों को पसंद आ रही है. यहीनहीं थिरुचित्रम्बलम ने साउथ की ही दूसरी फिल्म 'बीस्ट' को पीछे छोड़ दिया है. देखिएवीडियो.