एक लड़का है श्रीकांत. स्टैंडअप कॉमेडी उसका पेशा है. खाना बनाना शौक़. तीन-चार सालोंसे एक रिलेशनशिप में है. एयरहोस्टेस गर्लफ्रैंड नेत्रा को शादी करनी है, पर उसे अभीनहीं करनी है. दोनों के बीच झगड़े होते हैं. पर इसी बीच कुछ ऐसा होता है, जो दोनोंको एक हद तक क़रीब ला देता है. श्रीकांत को एक भूत दिखता है. जो उसका पोता है. सोचिएएक 55 साल का भूत है, 30 साल का लड़का उसका दादा है. जिसे वो लड़का नशे की हालत मेंअपने घर ले आता है. जब तक माखन यानी उस भूत का काम नहीं हो जाता, वो उसके घर सेनहीं जाएगा. सबसे खास बात माखन को सिर्फ़ श्रीकांत ही देख सकता है. अब श्रीकांत भूतसे किया गया एक वादा पूरा करने निकलता है. कुछ समझ आया. नहीं आया ना? तो इसके लिएवीडियो देखिए.