6 सितंबर को अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ (MissionRaniganj) का फर्स्ट लुक आया. जिसके बाद फिल्म में India को ‘भारत’ किए जाने की बातपर बहस छिड़ गई. इस बहस के बीच सोशल मीडिया पर लोगों ने फिल्म के पोस्टर मेंगलतियां पकड़ लीं. दरअसल, ‘मिशन रानीगंज’ के एक पोस्टर में अक्षय कुमार हेलमेट पहनेकुछ मजदूरों की तरफ फेस करके खड़े हैं. पोस्टर में अक्षय के अलावा कई सारे मजदूरदिख रहे हैं. लेकिन इस पोस्टर में मौजूद मजदूरों में कई मजदूर कॉपी-पेस्ट हैं. मानेपोस्टर में कई लोगों की फोटो का बार-बार इस्तेमाल किया गया है.