मैटिनी शो, सिनेमा की दुनिया का एक कंप्लीट शो. इस शो में सुनाएंगे बॉलीवुड किस्से.फिल्मों और फिल्म वालों की दिलचस्प कहानियां. आज बात करेंगे सिनेवेला पर. इस एपिसोडमें हम क्लासिक फिल्मों और सिनेमा पर लंबी बात करेंगे. आज हम फिल्म “सेवेन समुराई”के बारे में बात करेंगे. ये फिल्म जापानी है. इसकी कहानी, डायरेक्टर, सेंट्रलकैरेक्टर और उनके कास्टिंग के पीछे की रोचक कहानी क्या है, इन सबके बारे में बातकरेंगे. देखिए वीडियो.