मैटिनी शो, सिनेमा की दुनिया का एक कंप्लीट शो. इस शो में सुनाएंगे बॉलीवुड किस्से.फिल्मों और फिल्म वालों की दिलचस्प कहानियां. आज बात करेंगे हिंदी फिल्मों कीसुपरस्टार श्रीदेवी की यादगार फिल्म 'चांदनी' की. चांदनी ने इस महीने अपनी रिलीज़के 31 साल पूरे कर लिए हैं. इसके किस्सों में हम जानेंगे कि --अमिताभ बच्चन ने श्रीदेवी को गुलाबों से भरा ट्रक क्यों भेजा था?-क्या अनिल कपूर ने बड़बोलेपन में यश चोपड़ा की फिल्म को ना बोल दिया था? -श्रीदेवीकौन सी फिल्म में शाहरुख वाला रोल करना चाहती थीं -क्या हुआ जब विनोद खन्ना का आगवाला एक्शन सीन चांदनी में से हटा दिया गया -ऐसा क्या हुआ कि श्रीदेवी कीपॉपुलैरिटी देखकर अमिताभ भी चौंक गए