किसी फिल्म का ट्रेलर फिल्म की आधी और कुछ बातें ही रिवील करता है. पर यहां तोट्रेलर में ही पूरी पिक्चर दिखा दी गई. बात हो रही है सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्ममरजावां की. इसमें उनके साथ ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से अपना फिल्मी डेब्यू करनेवाली तारा सुतारिया और ‘एक विलेन’ में सिद्धार्थ के साथ काम कर चुके रितेश देशमुखहैं. ट्रेलर में क्या है, इस वीडियो में हम बताने जा रहे हैं.