Yash Raj Films ने 19 से 22 जनवरी को Nostalgia Film Festival शुरू किया. इसमेंShahrukh Khan की Dilwale Dulhaniya Le Jayenge, Chak De India और Dil To Pagal Haiजैसी फिल्मों को दोबारा रिलीज़ किया गया. ये फिल्में सिर्फ PVR और INOX थिएटर चेनमें रिलीज़ की गईं. टिकटों की कीमत रखी गई मात्र 112 रुपए. यहां DDLJ ने कमाल करदिया. 29 साल बाद दोबारा सिनेमाघरों में उतरी ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’हाउसफुल रही. जिसे फिल्म की बड़ी उपलब्धि के तौर पर देखा जा रहा है. देखिए वीडियो.