Adipurush 16 जून रिलीज हो गई. मेकर्स ने इसका भयानक प्रमोशन किया. अब इसकी भयानक ट्रोलिंग भी हो रही है. खासकर इसके डायलॉग्स पर लोग बिफर पड़े हैं. रामकालीन किरदारों के मुंह से बोलवाई गई भाषा पर पब्लिक को आपत्ति है. डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर शुक्ला लगातार इस पर सफाई दे रहे हैं. अब उन्होंने कहा है कि फिल्म के विवादित संवादों को बदला जाएगा.