हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा से पंजाबी सिंगर मनमीत सिंह का शव मिला है. मनमीत अपने भाई समेत नौ दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाने कांगड़ा गए हुए थे. जहां सोमवार 12 जुलाई को कांगड़ा मेंभारी बारिश हुई. जिस वक़्त ये हुआ उस वक़्त मनमीत होटल से बाहर घूमने गए हुए थे. अचानक आई तेज़ बारिश की वजह से मनमीत होटल की तरफ़ तेज़ी से लौटने लगे. जहां एक नाले को पार करते वक़्त उनका पैर फ़िसल गया और वो तेज़ धारा के बहाव में आ गए. मनमीत ‘सेन ब्रदर्स’ नाम के बैंड का हिस्सा थे. सेन ब्रदर्स के कई सूफी मिज़ाज के गाने जनता के बीच खासे लोकप्रिय रहे हैं. देखिए वीडियो.