फहद फ़ाज़िल की नई मलयालम फिल्म 'मलिक' का ट्रेलर आया है. फिल्म में फहद ने सुलेमानअली का किरदार निभाया है. अपने लोगों का वो मसीहा है. हालांकि, पुलिस उससे चिढ़तीहै. फिल्म को डायरेक्ट किया है महेश नारायणन ने. जो इससे पहले फहद के साथ मिलकरइंडिया की पहली कंप्युटर स्क्रीन फिल्म 'सी यू सून' दे चुके हैं. 'मलिक थिएटर्स मेंरिलीज़ होगी. वो भी 13 मई को. वीडियो देखिए.