मार्च 2026 में इंडियन सिनेमा की दो बड़ी फिल्मों का क्लैश होने वाला था. पहली थीRanbir Kapoor, Alia Bhatt और Vicky Kaushal स्टारर Love and War. इसे Sanjay LeelaBhansali डायरेक्ट कर रहे हैं. और दूसरी फिल्म थी Yash की Toxic. KGF सीरीज़ के बादये यश की अगली फिल्म है. फैन्स को बहुत सारी उम्मीदें हैं. यश भी चाहते हैं किउन्हें निराश न किया जाए. इसलिए फिल्म के स्केल के साथ कोई लापरवाही नहीं बरत रहेहैं. ‘लव एंड वॉर’ और ‘टॉक्सिक’ ईद पर रिलीज़ हो रही थीं. क्लैश से दोनों फिल्मों कानुकसान भी हो सकता था और फायदा भी. लेकिन अब ‘लव एंड वॉर’ ने अपने हाथ खींच लिएहैं. इस खबर को विस्तार से जानने के लिए देखें वीडियो.