शाहरुख खान की जवान का ट्रेलर आ गया है. प्रीव्यू में सिर्फ एक्शन सीक्वेंसेज़ कोजगह दी गई थी. मगर ट्रेलर का फोकस फिल्म की कहानी और उसके इमोशनल एंगल पर है. इसकाइंतज़ार लंबे समय से हो रहा था. साथ ही ट्रेलर के आखिर में ये भी बता दिया गया किशुक्रवार से 'जवान' की एडवांस बुकिंग शुरू हो रही है. ट्रेलर के आधार पर हम आपको'जवान' फिल्म की पांच बातें बताते हैं. देखें वीडियो.