Lokesh Kanagaraj और Rajinikanth Coolie नाम की फिल्म पर काम कर रहे हैं. ये फिल्मएक बड़े स्केल की थ्रिलर फिल्म होने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स में छपा कि ‘कुली’ भीLCU यानी लोकेश सिनेमैटिक यूनिवर्स का हिस्सा है. मगर मेकर्स ने इस पर कोई जवाबनहीं आया. ‘कुली’ एक बड़ी पैन-इंडिया फिल्म होने वाली है. सिनेमैटोग्राफर मनोजपरमहंस ने कहा कि लोकेश पहले रजनीकांत को लेकर एक इंटरनेशनल लेवल की फिल्म बनानेवाले थे. मनोज ने आगे कहा कि लोकेश IMAX कैमरा के साथ ये फिल्म शूट करने वाले थे.ये साइंस फिक्शन टच के साथ एक गैंगस्टर फिल्म होने वाली थी. लोकेश इसी आइडिया परकाम कर रहे थे. मगर उनके पास वक्त की कमी थी. अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.