शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म Pathaan ने सिनेमाघरों में अपने 50 दिन पूरेकर लिए हैं. 25 जनवरी, 2023 को दुनियाभरो के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के बाद सेअब तक फिल्म चल रही है. हिंदी सिनेमा के लिए ये बड़ी बात है. आपको हैरानी होगी किबीते ज़माने में तो फिल्में गोल्डन, सिल्वर और प्लैटिनम जुबिली बनाती थी. जनाब 50दिन क्या, 50, 75 हफ्तों तक सिनेमाघरों पर से नहीं उतरती थीं. वो दौर था सिंगलस्क्रीन सिनेमाघरों का. ऐसा समय, जब एक दिन में किसी भी फिल्म के सीमित शो चलते थे.अगर किसी कारण आप शो मिस कर जाते तो इंतज़ार करना पड़ जाता.