लोकेश कनगराज की फिल्म ‘लियो’ रिलीज़ हो गई है. कैसी है फिल्म, ये LCU का हिस्सा हैया नहीं, इस पर बात करेंगे. अंत तक रिव्यू पढ़ने पर आपको एक सरप्राइज़ कैमियो के बारेमें भी बताएंगे. कहानी का हीरो है पर्तीवन. एक टिपिकल फैमिली मैन. बीवी और दो बच्चों के साथ हिमाचलप्रदेश में रहता है. वहां खुद का एक कैफे चलाता है. लाइफ सही चल रही होती है कि एकदिन अचानक उसके कैफे में कुछ गुंडे घुस जाते हैं… जानने के लिए देखें वीडियो.