क्रिमिनली अंडररेटेड आर्टिस्ट. सिंगर विद नो हेटर्स. केके के जाने के बाद सोशल मीडिया पर उनके बारे में ऐसी बातें लिखी जा रही हैं. इन बातों में रत्ती भर भी एग्ज़ेज़रेशन नहीं. मॉडर्न हिंदी म्यूज़िक को बिना केके के इमैजिन नहीं किया जा सकता. उनके गाने हर पल, हर मूड के साथी रहे. फिर चाहे वो डांस पार्टी में बजने वाला ‘देसी बॉयज़’ हो या रात को अकेले में सुनने लायक ‘बीते लम्हे’. देखें वीडियो.