अभी देश के सबसे मशहूर रैपर्स में से एक है बादशाह. कमर्शियली शायद सबसे टॉप पर.उनके माफिया मुंडीर वाले दिनों के फैन्स को कुछ बताने की ज़रूरत नहीं लेकिन जो लोगबादशाह के बारे में नहीं जानते वे आलिया भट्ट और वरुण धवन स्टारर ‘हम्पटी शर्मा कीदुल्हनिया’ फिल्म को याद करें तो उसमें एक गाना था – ‘सैटरडे-सैटरडे.’ ये बादशाह काही लिखा, गाया, कंपोज किया गाना था. उनका नया गाना कौन-सा है, ये इस वीडियो मेंदेखिए.