करण जौहर अपनी रोमैंटिक फिल्ममेकर वाली इमेज से बाहर निकलने की तमाम कोशिशें कर रहेहैं. हालांकि उनके खाते में ‘काल’ और ‘माय नेम इज़ खान’ जैसी अलग टाइप की फिल्मेंभी हैं. लेकिन इन फिल्मों की संख्या उतनी ही है, जितनी अनुराग कश्यप की फिल्मोग्रफीमें रोमैंटिक फिल्में. खैर, कुछ अलग करने की कोशिश में करण जौहर ने एक बार फिर सेस्टीरियोटाइप्स का सहारा लिया है. हॉरर फिल्म लेकर आ रहे हैं. नाम है ‘भूत- दहॉन्टेड शिप’ (पार्ट 1). फिल्म का ट्रेलर आया है. लेकिन ट्रेलर साफ बताता है कि येकोई साइकोलॉजिकल थ्रिलर नहीं बल्कि हॉरर फिल्म ही है. इसलिए दिमाग लगाने की ज़रूरतनहीं महसूस हो रही. बस डर लग रहा है. क्यों? इस पर अपन नीचे बात कर रहे हैं.