KGF जब से आई है. Yash का भौकाल भारतीय जनता के बीच बराबर बना हुआ है. वो सहीमायनों में पैन इंडिया स्टार बनकर उभरे हैं. KGF चैप्टर 1 और 2 ने उन्हें कन्नड़सिनेमा का ही नहीं, बल्कि इंडियन सिनेमा का स्टार बना दिया. इन फिल्मों के बादलोगों में उत्सुकता बन गई कि यश अब क्या करने वाले हैं. उनकी चार फ़िल्में फिलहालमें लाइनअप हैं. इस पर अभी आगे बात करेंगे. फिलहाल जो खबर आ रही है. उसके अनुसार यशका अगला प्रोजेक्ट गोवा के बैकग्राउंड पर बेस्ड होगा. इसमें वो रशियन माफिया सेनिपटते नज़र आएंगे. देखें वीडियो.