Bhool Bhulaiyaa 3 की सक्सेस Kartik Aryan को खूब फायदा पहुंचा रही है. खबरें हैंकि Kartik Aryan मशहूर Aashiqui सीरीज़ के तीसरे पार्ट में लीड रोल में दिखाईदेंगे. आशिकी सीरीज़ का तीसरा पार्ट 2022 में अनाउंस हुआ था. तब खबरें थी कि Kartikके साथ Tripti Dimri लीड रोल में होंगी. पर अब लीड एक्ट्रेस के रोल को लेकर कुछखबरें सामने आई हैं. क्या है फिल्म से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट, जानने के लिए देखेंपूरा वीडियो.