Kalki 2898 AD बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई कर रही है. तीन दिनों में मूवी ने वर्ल्डवाइड 400 करोड़ प्लस का बिज़नेस कर लिया है. मूवी में Kamal Haasan को छोटा मगरबहुत ज़रूरी रोल है. इसी लीमिटेड स्क्रीन टाइम पर अब कमल हासन ने बात की है.उन्होंने बताया कि फिल्म में उनका इतना कम रोल क्यों है. चेन्नई में हुए एक प्रेसमीट के दौरान कमल हासन ने कहा कि कल्कि के पहले पार्ट में मैंने बहुत छोटा सा रोलकिया था. जो कुछ मिनट का ही था. उनका रियल पार्ट इस फिल्म में सिर्फ शुरू हुआ है.देखें वीडियो.