‘कबीर सिंह’ को रिलीज़ के बाद खूब सारी बातें सुनाई गईं. और सुनाया जाना आज तकज़ारी है. अब इस मसले पर फिल्म के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने अपनी बात रखीहै. इसे सुनने के बाद जनता का ध्यान फिल्म से भटकर उसे बनाने वाले पर आ गया है. औरइस बार खिंचाई हो रही है संदीप की. दरअसल एक इंटरव्यू में संदीप ने बहुत ही ओछी बातकही है. देखिए वीडियो.