बगैर किसी खास बज़ और धूम-धड़ाके के 19 सितंबर को Jolly LLB 3 सिनेमाघरों में रिलीज़हुई. Akshay Kumar और Arshad Warsi की इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 12.5 करोड़रुपये का एवरेज कलेक्शन किया था. मगर वर्ड ऑफ माउथ पब्लिसिटी से इसे ऐसा पुश मिलाकि वीकेंड तक इसने 53.5 करोड़ रुपए छाप डाले. 'जॉली LLB' देश की सबसे सफ़ल फिल्मफ्रैंचाइज़ में से एक है. तीसरे पार्ट के लिए अक्षय, अरशद और सौरभ शुक्ला जैसेएक्टर्स साथ आए हैं. फिर भी मार्केट में फिल्म को लेकर कुछ खास चर्चा नहीं दिखी.देखें वीडियो.