Prabhas, Deepika Padukone, Amitabh Bachchan और Kamal Haasan की फिल्म Kalki 2898AD इंडियन सिनेमा की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्मों में से एक थी. फिल्म ने छप्पर फाड़कमाई की. दुनियाभर से 1000 करोड़ रुपये से ज़्यादा कमाए. ज़ाहिर तौर पर सीक्वल भी आनाथा. सीक्वल कब आएगा, ये खबर आने से पहले एक बुरी खबर आती है. ‘कल्कि’ के प्रोड्यूसरअनाउंस करते हैं कि दीपिका पादुकोण ‘कल्कि 2’ का हिस्सा नहीं है. उन्हें जोकमिटमेंट चाहिए थी, दीपिका उस पर खरी नहीं उतर पा रही हैं. इसलिए उन्हें फिल्म सेनिकाल दिया गया. ये खबर आने के बाद से कई तरह की थ्योरीज़ चली. किसी ने कहा किदीपिका ने ज़्यादा पैसे मांगे, अपने स्टाफ का खर्चा मांगा, इसलिए मेकर्स ने उन्हेंनिकाल दिया. तो किसी ने कहा कि दीपिका को बेहतर स्क्रिप्ट सुनाई गई थी. लेकिन बादमें उनका रोल काटकर कैमियो तक सीमित कर दिया गया. असली कारण जानने के लिए देखेंवीडियो.