लगभग 6 सप्ताह चले ट्रायल के बाद जॉनी डेप-एम्बर हर्ड मानहानि केस में ज्यूरी ने बुधवार को फ़ैसला सुना दिया है. फ़ैसला जॉनी डेप के फ़ेवर में आया है. सात सदस्यीय वर्जीनिया ज्यूरी ने ये माना कि एम्बर हर्ड के जॉनी डेप पर लगाए गए आरोप गलत हैं. उन्होंने जॉनी डेप को डिफेम किया है. इसके एवज में उन्हें 15 मिलियन डॉलर मुआवजे के तौर पर देने होंगे. 10 मिलियन डेप की पब्लिक इमेज को डैमेज करने और 5 मिलियन पनिशमेंट के हर्जाने के तौर पर. इंडियन करंसी में ये 116 करोड़ रुपयों के आसपास की रकम बैठती है. ज्यूरी ने अपने फैसले में कहा है कि जॉनी डेप ये साबित करने में सफल रहे कि एम्बर ने उन्हें बदनाम किया. हालांकि ज्यूरी ने सभी मामलों में डेप को निर्दोष नहीं माना है. उसने इस बात को माना कि डेप के वकील एडम वाल्डमैन ने अपने बयानों से हर्ड को डिफेम किया, जिन्होंने डेली मेल को बताया था कि उनके दावे 'छल' थे. इसके लिए डेप को 2 मिलियन डॉलर मुआवजा चुकाने का आदेश दिया गया है. यानी 15 करोड़ के आसपास. देखें वीडियो.