लगभग 6 सप्ताह चले ट्रायल के बाद जॉनी डेप-एम्बर हर्ड मानहानि केस में ज्यूरी नेबुधवार को फ़ैसला सुना दिया है. फ़ैसला जॉनी डेप के फ़ेवर में आया है. सात सदस्यीयवर्जीनिया ज्यूरी ने ये माना कि एम्बर हर्ड के जॉनी डेप पर लगाए गए आरोप गलत हैं.उन्होंने जॉनी डेप को डिफेम किया है. इसके एवज में उन्हें 15 मिलियन डॉलर मुआवजे केतौर पर देने होंगे. 10 मिलियन डेप की पब्लिक इमेज को डैमेज करने और 5 मिलियनपनिशमेंट के हर्जाने के तौर पर. इंडियन करंसी में ये 116 करोड़ रुपयों के आसपास कीरकम बैठती है. ज्यूरी ने अपने फैसले में कहा है कि जॉनी डेप ये साबित करने में सफलरहे कि एम्बर ने उन्हें बदनाम किया. हालांकि ज्यूरी ने सभी मामलों में डेप कोनिर्दोष नहीं माना है. उसने इस बात को माना कि डेप के वकील एडम वाल्डमैन ने अपनेबयानों से हर्ड को डिफेम किया, जिन्होंने डेली मेल को बताया था कि उनके दावे 'छल'थे. इसके लिए डेप को 2 मिलियन डॉलर मुआवजा चुकाने का आदेश दिया गया है. यानी 15करोड़ के आसपास. देखें वीडियो.