जोधपुर सेशन कोर्ट ने सलमान खान को आर्म्स एक्ट केस में बड़ी राहत दी है. 9 फरवरी2021 को सलमान खान के वकील ने कोर्ट में ये बात क़ुबूल की थी कि गलती से उन्होंने2003 में नकली एफिडेविट फाइल कर दी थी. इसके लिए उन्होंने माफ़ी भी मांगी. इसके बादराज्य सरकार ने सलमान खान के खिलाफ एक अर्ज़ी दायर की थी लेकिन इस अर्ज़ी को जोधपुरकोर्ट ने अपनी 11 फरवरी की सुनवाई में खारिज कर दिया. देखिए वीडियो.