Alia Bhatt की एक्शन फिल्म Jigra सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी है. फिल्म में आलियाएक इवेंट मैनेजमेंट का काम करती है. बचपन में अपनी आंखों के सामने पिता को मरते हुएदेखती हैं. इस फिल्म में वेदांत रैना ने अंकुर का रोल किया है. जिसमें आलिया अंकुरकी बड़ी बहन है. फिल्म में आलिया का नाम सत्या है. जो कुछ भी कर के अपने भाई अंकुरको बचा के रखना चाहती है. अंकुर दूसरे देश में गलती से ड्रग्स के केस में फंस जाताहै. इस देश के कानून इतने सख्त हैं कि अंकुर को मौत की सज़ा सुनाई जाती है. अब पूरीदुनिया से लड़कर सत्या को अपने भाई को बचाना है. क्या वो ऐसा कर पाएगी? आगे क्या हुआजानने के लिए देखें वीडियो.