एमेज़ॉन प्राइम वीडियो पर एक नई मलयाली फिल्म रिलीज़ हुई है. इसका नाम है ‘सनी’. ये सिंगल कैरेक्टर फिल्म है. यानी आपको एक से ज़्यादा आवाज़ें तो सुनाई देंगी. मगर दिखाई सिर्फ एक किरदार देता है. सनी की लाइफ बिल्कुल मेस्ड अप हो रखी है. सनी दुबई से लौटकर कोच्चि आता है. क्योंकि वहां उसके दोस्तों ने उसके साथ धोखा किया है. उसकी पर्सनल लाइफ की हालत और खराब है. जब वो दुबई से कोच्चि लौटता है, तब उसे एक बड़े होटल में क्वॉरंटीन होना पड़ता है. एक होटल कमरे में सनी की इसी उधेड़बुन भरी ज़िंदगी की कहानी है ‘सनी’. देखें वीडियो.