शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म जवान (Jawan) के फर्स्ट डे फर्स्ट शो के लिएफैन्स की भीड़ उमड़ पड़ी है. आधी रात से ही थिएटर्स के बाहर सेलिब्रेशन और नाच गानाचल रहा है. किसी फिल्म के लिए इतनी भीड़ और उत्साह शायद ही कभी पहले देखने को मिलाहो. SRK फैन्स नेक्स्ट लेवल पर जाकर फिल्म को प्यार दे रहे हैं. इस बीच शाहरुख खानने भी ट्वीट कर बताया कि वो भी फैन्स को थिएटर जाते हुए देखने के लिए जगे हुए हैं.बता दें, जवान एडवांस बुकिंग के मामले में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुडफिल्म बन गई है. इसने पठान को भी पछाड़ दिया है.