Shah Rukh Khan की फिल्म Jawan की कमाई थमने का कोई निशान नहीं दिखा रही. फिल्म कोधूमधाम से हिंदी, तेलुगु और तमिल पट्टी में रिलीज़ किया गया. फिल्म ने तमिल औरतेलुगु में ठीक कमाई की ही लेकिन हिंदी में अलग लेवल का तांडव मचा दिया. 13 सितंबरयानी बीते बुधवार को फिल्म ने अपना एक हफ्ता पूरा कर लिया है. पिंकविला की रिपोर्टके मुताबिक फिल्म ने पहले हफ्ते में करीब 360 करोड़ रुपए छाप लिए हैं. इसमें से 322करोड़ सिर्फ हिंदी वर्ज़न से आए हैं. फिल्म ने पहले दिन से ही नैशनल चेन में अपनेझंडे गाड़ रखे हैं. हालांकि उसकी कमाई सिर्फ वहीं तक सीमित नहीं.