Shah Rukh Khan की लोकप्रियता सिर्फ इंडिया में ही सीमित नहीं. अमेरिका, जर्मनी और मिडल ईस्ट में भी उनकी फिल्मों की अच्छी-खासी ऑडियंस है. Jawan इंडिया से बाहर जैसा कलेक्शन कर रही है, उससे भी ये बात पुख्ता होती है. फिल्म इंडिया के साथ-साथ विदेशों में भी पुराने रिकॉर्ड तोड़कर नए बना रही है. पिंकविला की एक हालिया रिपोर्ट ने बताया कि दुनियाभर में एक दिन में 100 करोड़ छापने वाली फिल्मों की सूची में दो ही नाम बार-बार रिपीट होते हैं – ‘पठान’ और ‘जवान’. बता दें कि ये डेटा सिर्फ हिंदी फिल्मों के लिए है.