साल 2002 में आई जानी दुश्मन तो फ्लॉप हो गई थी. मगर मीम कल्चर में फिल्म को खूबपसंद किया गया. इसके हर एक डायलॉग और राइटिंग का लोगों ने मज़ाक उड़ाया. फिल्म मेंमेकर्स ने इस फिक्शन स्टोरी में बढ़िया वीएफएक्स डालने की कोशिश की थी, मगर लोगोंको ये बिल्कुल पसंद नहीं आया. फिल्म में अरमान कोहली ने कमबैक किया था. वहीं अरशदवारसी ने भी बहुत ज़रूरी रोल निभाया था.