Jawan बेहतरीन कमाई कर रही है. इसी सप्ताह फिल्म हज़ार करोड़ पार कर जाएगी. शाहरुखखान की ये इस साल की दूसरी फिल्म होगी, जो हज़ार करोड़ कमाएगी. लेकिन 'जवान' सिर्फशाहरुख की फिल्म नहीं है. ये असल में फिल्म है एटली की, जिन्होंने इस फिल्म कोडायरेक्ट किया है. उनकी पिछली फिल्मों की तरह ही ये फिल्म भी सफल रही. देखेंवीडियो.