संजय मिश्रा हीरो नहीं हैं. एक्टर हैं. वैसे तो ये अपने में ही एक मुकम्मल चीज़ है.लेकिन इसे भी अलग-अलग कैटेगरी में तोड़ दिया जाता है. लीड एक्टर, साइड एक्टर,कैरेक्टर एक्टर, जूनियर आर्टिस्ट ब्ला-ब्ला-ब्ला. इतने लंबे-चौड़े और शानदार करियरके बाद संजय ‘साइड एक्टर’ वाली कैटेगरी में फिट होते हैं. अब वो एक फिल्म लेकर आएहैं. इसका नाम है ‘कामयाब’. संजय इस फिल्म को अपने दिल के बहुत करीब मानते हैं.क्योंकि इस फिल्म की कहानी उनके जैसे ही एक ‘साइड एक्टर’ के बारे में है. संजयमिश्रा आज हमारे साथ हैं. हमने इनसे खूब सारी बातें की हैं. सवाल पूछे हैं. जवाबसुनिए खुद संजय मिश्रा से.