मैटिनी शो के आज के सेग्मेंट का नाम है लल्लनटॉप अड्डा. अड्डे पर हम इंटरव्यू करते हैं. आज बात करेंगे फिल्म डायरेक्टर दिबाकर बनर्जी से. इन्होंने 'खोसला का घोसला', 'शंघाई', 'ओए लकी-लकी ओए' और हाल ही में 'संदीप और पिंकी फरार' जैसी फिल्में डायरेक्ट की हैं. इस एपिसोड में हम डायरेक्टर से 'संदीप और पिंकी फरार' के बारे में बात करेंगे. कोरोना लॉकडाउन के दौरान उनका क्या एक्सपीरियंस रहा, सब जानेंगे. देखिए ये वीडियो.