इंडियन आइडल (Indian Idol). सिंगिंग रिएलिटी शो. 2004 से शुरू हुए इस शो ने देश कोअभिजीत सावंत, मेयांग चैंग और सौरभी देबर्मा जैसे आर्टिस्ट दिए. लेकिन ये शो सिर्फअपने पार्टिसिपेंट्स या विनर्स की वजह से ही न्यूज़ में नहीं रहा. अपनी कंट्रोवर्सीज़की बदौलत भी खूब सुर्खियां बटोरी. आरोप लगते रहे हैं कि इस रिएलिटी शो में कुछ भीरियल नहीं. सब स्क्रिप्ट के हिसाब से चलता है. बोले तो लाइन-बाई-लाइन. अब ऐसा हीआरोप लगाया है सिंगर अमित कुमार ने. देखिए वीडियो.