एस शंकर (S. Shankar) और कमल हासन (Kamal Haasan) की फिल्म Indian 2 का ट्रेलररिलीज हो गया है. ये साल 1996 में आई Indian का सीक्वल है. पहली वाली फिल्म में कमलहासन के साथ उर्मिला मातोंडकर और मनीष कोइराला थीं. वहीं दूसरे पार्ट में सिद्धार्थऔर रकुल प्रीत सिंह जैसे एक्टर्स ने काम किया है. वीडियो देखें.