Hrithik Roshan और Jr. NTR ने एक साथ War 2 की शूटिंग शुरू कर दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों साथ में फिल्म के कुछ इंटेंस और हाई ऑक्टेन एक्शन सीन्स को साथ शूट करेंगे. इसके अलावा दोनों एक तड़कते-भड़कते डांस नंबर में भी साथ नज़र आएंगे. जिसमें ऋतिक और जूनियर एनटीआर का फेसऑफ होगा. इस गाने को पूरी फिल्म की हाईलाइट बताया जा रहा है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक इस गाने को प्रीतम ने कम्पोज़ किया है. जिसे स्क्रीन पर बिल्कुल परफेक्ट दिखाने की तैयारी चल रही है. ऋतिक और जूनियर एनटीआर दोनों ही इंडस्ट्री में डांस के महारथी हैं. ऐसे में इन दोनों को एक साथ एक ही गाने पर नाचते देखना हर किसी के लिए रोमांचक होगा. देखें वीडियो.