Akshay Kumar की Housefull 5 आ रही है. इस कॉमेडी फ्रैंचाइज़ की सभी चार फिल्में सुपरहिट रही हैं. मगर इस बार मेकर्स ने स्टेक्स बहुत हाई कर दिए हैं. 'हाउसफुल 5' सिर्फ इस फ्रैंचाइज़ की नहीं, बल्कि अक्षय कुमार और प्रोड्यूसर Sajid Nadiadwala के करियर की सबसे महंगी फिल्म बनने जा रही है. हालांकि अक्षय ‘2.0’ जैसी 500 करोड़ रुपए के पार बजट वाली फिल्म भी कर चुके हैं. मगर वो अक्षय से ज़्यादा रजनीकांत की फिल्म थी. ख़ैर, खबरें हैं कि साजिद ने 2024 में अपनी फिल्मों पर 1000 करोड़ रुपए का इनवेस्ट किया है. इसमें से 375 करोड़ रुपए 'हाउसफुल 5' पर खर्च किए जाएंगे.