हनुमान फिल्म से मेकर्स अपने सुपरहीरोज का यूनिवर्स बनाने जा रहे हैं
ट्रेलर देखकर लग रहा है कि ये वैसी फिल्म होने वाली है जहां हीरो का हर सीन उसका एंट्री सीन होता है. फिल्म को तेलुगु और हिंदी के साथ स्पैनिश और कोरियन जैसी भाषाओं में भी रिलीज़ किया जाएगा.