मैटिनी शो के आज के सेग्मेंट का नाम है लल्लनटॉप अड्डा. अड्डे पर हम इंटरव्यू करतेहैं. आज बात करेंगे गोलमाल के 'वसूली भाई' से. चाइना गेट के जगीरा फेम मुकेशतिवारी. मुकेश तिवारी ने दिल्ली से बॉम्बे जाने के लिए ऋण लेना और फिल्म निर्मातारोहित शेट्टी के साथ अपने संबंधों से लेकर अपने संघर्ष कहानी हमारे साथ साझाकी. उन्होंने चाइना गेट, गंगाजल, गोलमाल सीरीज़, बॉस, खिलाड़ी 786, थैंक यू, ऑल दबेस्ट, एलओसी कारगिल, रिफ्यूजी और कई अन्य फिल्मों में काम किया है. देखिए उनकालल्लनटॉप इंटरव्यू.