सनी देओल की फिल्म गदर: एक प्रेम कथा फेमस है, जिसमें उनका किरदार तारा सिंह औरमेयर अशरफ अली के रूप में अमरीश पुरी की खलनायक भूमिका अच्छी तरह से याद की गई थी.गदर 2 में, मनीष वाधवा नए विलेन के रूप में नजर आएंगे. निर्देशक अनिल शर्मा कोअमरीश पुरी की जगह किसी दूसरे एक्टर को देना मुश्किल लगा. इस किरदार के लिएउन्होंने कई एक्टर्स पर दाव खेला. देखें वीडियो.