फ़िल्म बनाना एक कला है. वैसे ही फ़िल्म देखना भी एक कला है. माने हम हुए कलाकार.चलिए बताते हैं कि आज हमने क्या कलाकारी की है! 'फॉरेंसिक'(Forensic) एक क्राइमथ्रिलर फ़िल्म है. Zee5 पर स्ट्रीम हो रही है. फ़िल्म मसूरी और कुछ अन्य पहाड़ी जगहोंपर सेट है. अच्छे कैमरावर्क के ज़रिए ख़ूब सारी सुंदर-सुंदर लोकेशन्स देखने कोमिलेंगी. कहानी ऐसी है कि मसूरी में कुछ बच्चियों के ख़ून हो रहे हैं. इंस्पेक्टरमेघा और फॉरेंसिक एक्सपर्ट जॉनी सीरियल किलर को ढूंढ रहे हैं. देखें वीडियो