पहली बार बड़े पर्दे पर जेम्स बॉन्ड को जीवंत करने वाले मशहूर अभिनेता शॉन कॉनरीनहीं रहे. 90 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयतखराब थी. 30/31 अक्टूबर की रात सोते वक्त वह चल बसे. उन्होंने आखिरी सांस बहामासमें ली जहां वह अपने परिवार के साथ रहते थे. उन्होंने अपने अभिनय के लिए एक ऑस्कर,दो बाफ्टा और तीन गोल्डन ग्लोब जीते थे. वीडियो में देखिये कि उनकी किस फिल्म कीरीमेक भारत में भी बनी थी!