मैटिनी शो में हमारे आज के सेग्मेंट का नाम है भारत टॉकीज़. इसमें हम बात करते हैंरीजनल सिनेमा से जुड़ी तमाम छोटी-बड़ी बातों पर. आज के इस एपिसोड में चर्चा का विषयहोगी फिल्म 'अन्नियन', जिसे हिंदी भाषी ऑडियंस ने 'अपरिचित' के नाम से जाना. पिछलेदिनों घोषणा हुई कि डायरेक्टर शंकर अपनी 2005 में आई फिल्म 'अन्नियन' को हिंदी मेंरीमेक करने जा रहे हैं. उनकी इस फिल्म में रणवीर सिंह लीड रोल करने वाले हैं. 'अन्नियन' की कहानी अम्बी नाम के एक वकील की है. फिल्म में अम्बी का रोल सुपरस्टारचियां विक्रम और नंदिनी के रोल में एक्ट्रेस सदा नज़र आई थीं.# रोबोट बनाते-बनाते शंकर ने अन्नियन कैसे बना दी?# जब विक्रम नेशनल अवॉर्ड जीतकर, मीडिया से छुपते रहे!# 'अन्नियन' की तैयारी कर रहे विक्रम को देखकर उनकी पत्नी अलग क्यों होना चाहतीथीं?